
मंडी शहर के बीचों बीच दरम्याना मुहल्ला में वीरवार को एक पुराना जर्जर मकान गिर गया, गनीमत ये रही कि मकान के गिरने से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि, जहां यह मकान गिरा वह बहुत ही व्यस्त गली है, जिसमें लोगों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन जिस समय यह मकान गिरा उस समय वहां से कोई भी व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन इससे साथ लगते घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है । वहीं पर मकान का मलबा गिरने से गली में लोगों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बंद हो गई है। नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहर की गलियों में जो पुराने मकान हैं और जो आमजनता के लिए खतरा बने हुए हैं उनको शीघ्र गिरा दिया जाए या मुरम्मत करा दी जाए।जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान न होने पाए। गौर तलब है कि मंडी शहर में कुछ ऐसे पुराने मकान लोगों के आपसी झगड़ों की वजह से जर्जर हो चुके हैं, जो ढहने की कगार पर हैं। जिनको लेकर लोग अदालतों में उलझे हुए हैं, जबकि कुछ लोग दूसरी जगहों पर जाकर बस गए हैं और शहर के इन पुराने और पुश्तैनी घरों की मुरम्मत को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से इन पुराने घरों और हवेलियों की हालत खस्ता हो ग