
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-कुल्लू मार्ग में पंडोह डेम से आगे दयोड के समीप लंबे समय से सड़क धंसाव की समस्या बनी हुई थी, जिसे लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को दुबारा दुरुस्त कर दिया। भारी बारिश के चलते यह हिस्सा लगभग 20 फीट तक बैठ गया था, जिससे हाईवे को बार-बार मेंटेनेंस के लिए बंद करना पड़ रहा था।झलोगी के पास हाईवे बंद होने का लाभ उठाते हुए लोक निर्माण विभाग, पंडोह की टीम ने मौके पर सड़क के नीचे जल निकासी के लिए बड़े-बड़े कलवर्ट डाल दिए हैं। इससे अब सड़क पर पानी का जमाव और रिसाव काफी हद तक कम होगा।पहाड़ी में लगातार हो रहे पानी के रिसाव के कारण यह स्थान बेहद संवेदनशील बना हुआ था और सड़क पर बार-बार दरारें आ रही थीं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज झलोगी में मार्ग बंद होने की स्थिति में टीम ने मौके का सदुपयोग कर दयोड में बड़ी जल निकासी पाइपें डाली हैं।उन्होंने बताया कि इस स्थान पर विभागीय कर्मचारी लगातार तैनात हैं और नियमित रूप से निगरानी एवं रखरखाव का कार्य जारी है। विभाग का उद्देश्य है कि हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर बना रहे, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।