- मंडी-स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 को मंडी जिला के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया lइस अवसर पर “अभ्यास हिमाचल” का शुभारंभ
शिक्षा सचिव राकेश कंवर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया।जिसमें जिला मंडी के सभी स्कूलों में अभिभावकों और अध्यापकों को यूट्यूब के माध्यम से शिक्षा सचिव द्वारा अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जोड़ा गया lइस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या )मंडी में तीनों शिक्षा उपनिदेशक, जिनमें उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशवीर धीमान, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हरि राम, उपनिदेशक (गुणवत्ता नियंत्रक )एवं जिला परियोजना अधिकारी मीना ठाकुर, प्रधानाचार्य डाइट मंडी डॉक्टर दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य पी एम श्री स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी अनिल कटोच तथा सभी विद्यार्थियों के माता-पिता, पाठशाला के अध्यापक वर्ग ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l इस अवसर पर अपने विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया l उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशवीर धीमान ने अभ्यास हिमाचल, अपार आई डी, एक पेड़ मां के नाम और शिक्षा संवाद पर चर्चा की तथा अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का पढ़ाई में सहयोग करें lशिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ने सरकार द्वारा चलाई गई गतिविधियों, जिनमें से एक “अभ्यास हिमाचल “को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों को प्रेरित किया lउपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक मीना ठाकुर ने कहा अभ्यास हिमाचल सरकार की एक अच्छी पहल है। इसके माध्यम से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता आएगी। उन्होंने इसके लिए सभी अभिभावकों का सहयोग होना वांछित है lजिला समन्वयक राकेश कुमार ने अभ्यास हिमाचल के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी lडाइट के एम आई एस इंचार्ज संजय चंदेल ने अपार आई डी के बारे में अभिभावकों का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने बताया कि अपार आई डी बच्चों की एक विशेष पहचान है। जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलेगी l स्कूल शिक्षा संवाद के जिला समन्वयक चारु वैद्य ने बताया कि इस मेगा पी टी एम में 165 अभिभावकों ने भाग लिया l उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पाठशाला प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया l