
मंडी-रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 11 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। मंडी में आयोजित समारोह में शिक्षकों को शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र देकर इस सम्मान से नवाजा गया। रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी की अध्यक्षा हेमलता ने बताया कि शिक्षकों को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें शिक्षा जगत में किए जा रहे कार्यों के प्रति और प्रोत्साहित करना है। शिक्षकों को समाज का वास्तविक शिल्पकार कहा गया है। जब तक शिक्षक अपनी कर्तव्यनिष्ठा और तपस्या से समाज को गढ़ते रहेंगे, तब तक भारत की ज्ञान-परंपरा अटूट बनी रहेगी। उन्हेंने कहा कि गुरु न केवल ज्ञान बांटते हैं, बल्कि संस्कार और आदर्श भी गढ़ते हैं।
रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी ने जिन शिक्षकों को पुरस्कृत किया उनमें गोखड़ा स्कूल से भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता राजेश नंदा, पंडोह स्कूल से टीजीटी संस्कृत प्रियंका ठाकुर, कटौला स्कूल से अर्थशास्त्र के प्रवक्ता मनीष कपूर, जेबीटी बलविंदर कुमार, त्रिफलगढ़ से स्वास्थ्य शिक्षक सुन्नू ढकाल, घ्राण स्कूल से हिंदी की प्रवक्ता नीना शर्मा, डाइट मंडी में हिंदी की प्रवक्ता सविता कुमारी, टीजीटी आर्ट्स प्रीति मल्होत्रा, बीबीएमबी स्कूल से मीनाक्षी कपूर और घासणू स्कूल से अर्थशास्त्र की प्रवक्ता सुमन कश्यप शामिल हैं। इन्होंने इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब का आभार जताया और शिक्षा के तीन पारस पर अपने विचार रखे जोकि मूलतः ज्ञान, संस्कार और चरित्र हैं। इसी से एक सशक्त समाज की नींव रखी जाती है।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी की सचिव रेणु गुलाटी, अखिलेश भारती, सुमन शर्मा, सुरेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, अनुराधा सूद, मुनीश सूद, अनुपमा सिंह, किरण बीर सिंह, सुदर्शन कौर, प्रबोध आनंद, निवेदिता आनंद, सीमा शर्मा और मोहिनी शर्मा भी मौजूद रही।