
मंडी जिला के चच्योट निवासी प्रेम सिंह की वीरवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रेम सिंह पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार वे सुबह सैर के लिए अपने घर से निकले लेकिन रास्ते मे अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे मौके पर ही उनकी दुखद मौत हो गई। रास्ते मे उनके शरीर को देख गावँ के एक व्यक्ति ने परिवार वालों को सूचना दी। उन्हें नागरिक अस्पताल गोहर ले जाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मंडी भेजा । पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया। वीरवार साम को उन्हें अंतिम विदाई देते हुए गोहर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दिवंगत आत्मा को थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर व उनकी टीम ने सलामी भी दी। इसके बाद उनके बेटों द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई।