
मंडी-राष्ट्रीय राजमार्ग 003 निर्माण कार्यों में खामियों के खिलाफ शुरू हुई आमरणअनशन हड़ताल दूसरे दिन भी अवाहदेवी चौक पर जारी रही। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 003 जालंधर मनाली पर कर रही कंपनी मौर्थ के पदाधिकारीयों और कर्मचारीयों को जब तक बदला नहीं जाता और अन्य किसी कंपनी को काम करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया जाता, वहीं अन्य कंपनी द्वारा काम शुरू न होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की लापरवाहियों की वजह से धर्मपुर विधानसभा की 22 पंचायतें पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है। लोगों की आवाजाही में उन्हें विशेष कठिनाइयां उठानी पड़ रही है। कर्मचारीयों व स्कूली बच्चों तथा आम अवाम को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि मैंने विधायक होने के नाते यह मामला विधानसभा शत्र में भी वड़े जोर से उठाया था। लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर पाई । विधायक से पूछे जाने पर कि आपकी आगामी योजना क्या है तो उन्होंने बताया कि जब तक केंद्र सरकार व्यवस्था पूरी तरह बदलती नहीं तब तक आमरन अनशन जारी रहेगा। इस अनशन के दौरान पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अनशन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तूफानी द्वारा करके व्यवस्था पर नजर रखी । जिसमें एस डी एम सरकाघाट स्वाति डोगरा ,डीएसपी संजीव कुमार ने.दौरा किया वहीं डॉक्टर्स ने समय-समय पर विधायक का मेडिकल चेकअप भी किया।