
मंडी-बुधवार को हिमाचल किसान सभा लोकल कमेटी बाली चौकी ने किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा के अध्यक्षता में आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत कांढा का दौरा किया। ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर लोगों के घरों और जमीन का नुकसान हुआ है। लगभग 26 घर पूर्ण और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सैकड़ो बीघा जमीन तबाह हुई है। सेब टमाटर और मक्की की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सड़क बंद होने के कारण हजारों पेटियां सेब की सड़ चुकी है। लगभग 30 दिनों से लगातार क्षेत्र में बिजली और नेटवर्क गुल है। अभी भी बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई और पूरा क्षेत्र अंधेरे में है। ग्राम पंचायत खानी, कांडा ,खून, खालवाहन, थाटा, सुधारनी, बूंग झालगाड़ में बिजली नहीं पहुंच पाई है। अभी तक राजस्व विभाग के अधिकारी हर पंचायत में नहीं पहुंचे हैं। कृषि विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारी गांव तक नहीं गए ।किसान सभा यह मांग करती है कि आपदा से हुए नुकसान संबंधी बनी कमेटियां एक साथ गांव गांव जाए और प्रभावितों की सूची बनाएं। किसके घर शत प्रतिशत क्षतिग्रस्त है और किस-किस के घर पार्शियली क्षतिग्रस्त है। उन्होंने मांग की है कि लोगों को मौके में ही फुली और पार्शियली डैमेज का प्रमाण पत्र दिया जाए। इसके साथ-साथ लोगों की जमीन के नुकसान का भी मूल्यांकन करें। लोगों की जमीन और फसलों के नुकसान का भी मूल्यांकन करें। किसान सभा यह भी मांग करती है कि लोगों को जमीन के बदले जमीन और मकान के बदले मकान दिया जाए। इसके साथ-साथ सेब की फसल का भी मुआवजा दिया जाए।