
मंडी-प्रदेश के सभी 12 जिलों से आए बी.एड. चौथे सेमेस्टर के लगभग 150 छात्रों ने रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ओम दत्त शर्मा एवं पवन शर्मा की अध्यक्षता में शिष्टाचार भेंट की। छात्रों की मुख्य मांग थी कि आगामी टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) आयोग में ऐसे छात्र-छात्राओं को भी पात्र माना जाए, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण कर ली है और वर्तमान में बी.एड. के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है1 प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के 12 जिलों से बी.एड. कॉलेजों के छात्र शामिल थे। प्रमुख छात्रों मेंओम दत्त शर्मा किनोर,आयुष ठाकुर सोलन, ममराज सिरमौर, दीक्षा शर्मा शिमला, नैंसी कांगड़ा, पूनम मंडी, कुल्लू से राहुल और आशीष शर्मा, चंबा से मीना कुमारी, सोलन से अंकिता ठाकुर, सिरमौर से साहिल राणा, किन्नौर से साधना नेगी, एचपीयू कैंपस से हिमांशु वर्मा एवं देशरम ठाकुर, तथा हमीरपुर से रक्षित शर्मा उपस्थित रहे।
सभी छात्रों ने वर्ष 2018 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में टीजीटी पदों को अधिसूचित करने के लिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हृदय से धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि यह सरकार की शिक्षित युवाओं के प्रति सकारात्मक सोच और रोजगार के अवसरों को लेकर प्रतिबधिता दर्शाता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हरसंभव सहायता देने का आस्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबंध है और छात्रों के भविष्य से समझौता नहीं होने दिया जाएगा।