
मंडी-किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित दवाड़ा फ्लाईओवर एक बार फिर गंभीर खतरे की स्थिति में पहुंच गया है। बुधवार दोपहर फ्लाईओवर का एक पिलर पूरी तरह से टूट गया, जिससेफ्लाईओवर का कुछ हिस्सा और गाडर नीचे बैठ गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस विभाग ने मंडी-कुल्लू मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया । मौके पर एनएचएआई की टीमें मौजूद रही और स्थिति का गंभीरता से मूल्यांकन किया । अधिकारियों ने फ्लाईओवर की स्थिति को अत्यधिक असुरक्षित बताया है। फिलहाल 2 घंटे बाद ट्रेफिक को पुलिस की निगरानी में एक-एक करके निकाला गया और देर रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इस मार्ग वाहनो की आवाजाही बंद रखने के आदेश दिए है।तीन महीने से फ्लाईओवर ऊपर से बंद, नीचे से हो रही थी ट्रैफिक की आ।जानकारी के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले ही दवाड़ा फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी, जब वहां बड़ी चट्टानें गिरने और फ्लाईओवर में दरारें आने लगी थीं।
उसके बाद ट्रैफिक को फ्लाईओवर के नीचे से गुजरते हाईवे पर डायवर्ट किया गया था। लेकिन यह मार्ग भी बरसात में भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण अक्सर बंद होता रहा। अब जब फ्लाईओवर का एक पिलर पूरी तरह टूट चुका है, तो उसके ठीक नीचे से गुजरने वाला हाईवे भी खतरे की जद में आ गया है। इसका मतलब है कि यह इलाका अब दोनों स्तरों पर असुरक्षित हो गया है, और आगे किसी भी तरह की आवाजाही यहां से कराना जानलेवा साबित हो सकता है।
फ्लाईओवर गिरने का बना हुआ है खतरा।
फ्लाईओवर के नीचे का ढांचा कमज़ोर पड़ चुका है, जिससे इसका कुछ हिस्सा नीचे धंस चुका है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो पूरा फ्लाईओवर गिर सकता है।जिससे बड़े सड़क हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहनो के लिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्गों से गुजरने की अपील की गई है।
जब इस बारे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की फ़लाईओवर को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियो ने मोके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। जहाँ पर पिल्लर टुटा है उस जगह नीचे से फ़लाईओवर को जल्द स्पॉट दी जाएगी ताकि फ़लाईओवर और नीचे न बैठे और यातायात सुचारु रहे।