
देश की नामी कंपनी G4s प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ।हाल ही में सिक्योरिटी कंपनी G4s प्राइवेट लिमिटेड ने सिक्योरिटी गार्ड,सिक्योरिटी सुपरवाईजर,सिक्योरिटी ऑफिसर, ड्राईवर,समेत कई अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं ।उम्मीदवार इन पदो पर 15 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं । G4s सर्विस की इस वकेसी के लिये उम्मीदवार जिस पद के लिये आवेदन कर रहा है!
उसके मुताबिक सम्बंधित विषय मैं स्नातक की डिग्री डिप्लोमा 10वीं 12वीं और पदानुसार वर्क एक्सपीरियस होना जरूरी है ।इसके साथ ही आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18वर्ष और अधिकतम उम्र 45 होनी चाहिए ।इसमें कंपनी द्वारा सिक्योरिटी ऑफिसर के 3पद,सिक्योरिटी गार्ड के 90पद,सिक्योरिटी सुपरवाईजर के17पद,ड्राईवर के10पद भरे जायेंगे ।कंपनी के द्वारा चयनीत अभियरथीयो को सीटीसी ग्रेड पे के रूप में मासिक वेतन 15700 रुपये 23300रुपये कंपनी द्वारा प्र दान किये जायेंगे ।
कंपनी द्वारा उम्मीदवारों को रहना खाना यूनिफॉर्म सेफ्टी सुज तथा कंपनी के नियमानुसार अवकाश इपीएफ मैडिकल सुविधा और पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएँ प्रदान की जायेगी तथा अभियरथीयो का ड्यूटी टाईम कंपनी द्वारा 8घण्टे निर्धारित रहेगा ।इच्छुक अभियरथी आवेदन करते समय अपनी योग्यता के मूल प्रमाण पत्र 10वीं 12वीं मैडिकल फिटनेस सर्टिफ़िकेट आधार कार्ड पेन कार्ड लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र 2 पास पोर्ट साईजफोटो ग्राफ के साथ आवेदन कर सकते हैं
कंपनी के अधिकारी विजयपाल ने स्पष्ट किया है की जो भी उम्मीदवार आवेदन करता आवेदन करते समय अपना पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है ।जिस पद के लिये बह आवेदन कर रहा है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिये 8352816191 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।